राजनीति: इंद्रेश कुमार के बयान की हकीकत, भाजपा खो रहीं अपने कोर वोटर

Share

जौनपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार के भाजपा को लेकर दिए बयान पर विवाद शुरू हो गया है। इंद्रेश कुमार ने कहा था कि अहंकार ने भाजपा को 241 पर रोक दिया। इससे पहले इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को कहा- राम सबके साथ न्याय करते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए। जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया। उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया। उनको जो पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी। लोकसभा चुनाव के नतीजों में खासतौर पर बीजेपी को नुकसान होने के बाद कहा जा रहा है कि इस बार संघ ने पार्टी के लिए खुल कर काम नहीं किया। चुनाव के नतीजों के बाद संघ में चल रहे मंथन पर देश के अलग-अलग हिस्सों में संगठन में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे पदाधिकारियों से बात की। इसमें संघ और भाजपा के बीच खाई पैदा होने की वजह सामने आईं। जनपद के पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक पंकज सीबी मिश्रा ने बताया कि इंद्रेश कुमार के बयान से पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी राजनीतिक दलों को नसीहत दी थी। 10 जून को नागपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन में उन्होंने चुनाव, राजनीति और राजनीतिक दलों के रवैये पर बात की। भागवत ने कहा- जो मर्यादा का पालन करते हुए कार्य करता है, गर्व करता है, किन्तु लिप्त नहीं होता, अहंकार नहीं करता, वही सही अर्थों मे सेवक कहलाने का अधिकारी है। उत्तर प्रदेश में शर्मनाक हार से बौखलाए भाजपा ने गद्दारों को खोजने के लिए विशेष जांच दल बनाया है जबकि कारण यह कि सवर्ण नाराज है उन्हें सुविधाए नहीं मिली ना उनके हक़ के लिए आवाज़ उठा जिसके कारण ये कोर वोटर वोट देने ही नहीं निकले। उत्तर प्रदेश में कम सीट जीतने और मोदी को बनारस सीट पर केवल 1.50,000 के अंतर से जीत हासिल करने का कारण खोज रहे हैं जबकि सवर्ण चिल्ला चिल्ला कह रहा कि हमारे लिए भाजपा ने कुछ नहीं किया इसलिए यह हश्र हुआ! इंद्रेश कुमार जयपुर के पास कानोता में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भी शक्ति नहीं दी, उनमें से किसी को भी शक्ति नहीं दी। सब मिलकर भी नंबर-1 नहीं बने, नंबर-2 पर खड़े रह गए। इसलिए प्रभु का न्याय विचित्र नहीं है, सत्य है, बड़ा आनंददायक है।इसलिए जिस पार्टी ने भक्ति की, अहंकार आया उस पार्टी को 240 पर रोक दिया, पर सबसे बड़ी बना दिया। जिनकी राम के प्रति आस्था नहीं थी, अश्रद्धा थी। उन सबको मिलकर 234 पर रोक दिया। कहा- तुम्हारी अनास्था का यही दंड तुमको है कि तुम सफल नहीं हो सकते। इंद्रेश के बयान को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा- बात सही है। भाजपा अहंकार के कारण ही हारी है। हालांकि इंद्रेश कुमार ने कहा कि अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने जनता पर जुल्म किए तो रामजी ने 5 साल का विश्राम दे दिया है! उन्होंने अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की हार पर कहा- जो राम की भक्ति करे, फिर अहंकार करे, जो राम का विरोध करे, उसका अकल्याण अपने आप हो गया है। इंद्रेश कुमार ने राम की ओर से सीता का परित्याग करने के पीछे भी नई कहानी बताते हुए भाजपा को नसीहत दी। उन्होंने कहा राम हर 100 साल में अपने राज्य में अश्वमेघ यज्ञ करते थे, ताकि उनके राज्य में कोई भूखा न रहे, कोई वंचित न रहे, कोई शिक्षा के बिना न रहे, कोई दुखी न रहे। राम का जितना बड़ा राज्य था, आज तक किसी का नहीं हुआ। इंद्रेश कुमार हिंदू और मुसलमानों को संघ की विचारधारा से जोड़ने के लिए इन्होंने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की स्थापना सन 2002 में की थी। इंद्रेश कुमार हिमालय परिवार, पूर्व सैनिकों के लिए संगठन की स्थापना भी कर चुके हैं। वे जम्मू-कश्मीर में प्रांत प्रचारक भी रहे हैं। राजस्थान से भी इंद्रेश कुमार का जुड़ाव रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!