राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीतापुर दिवंगत पत्रकार के परिवार से करेंगे मुलाकात
पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
उत्तर प्रदेश/लखनऊ
सीतापुर के महोली स्थित निवासी राघवेंद्र वाजपेई की 8 मार्च को गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई थी राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इस घटना की घोर निन्दा करते हुए मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों से बात करके तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की हैं, संगठन के मुखिया देवेंद्र कुमार मिश्रा 11 मार्च को समय 10:00 बजे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सीतापुर से मिलकर दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में ज्ञापन देंगे, उसके बाद दिवंगत परिवार के निवास महोली पहुंचकर मुलाकात करेंगे! यह जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी राजीव भारती ने देते हुए कहा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद दिवंगत परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है! राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ईश्वर से प्रार्थना करता है दिवंगत राघवेंद्र वाजपेई की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को अशहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें!