जौनपुर 28 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के आठ थानों में मेडिकल कक्ष व एक साइबर थाना का बर्चुअल शिलान्यास किया गया। थाना बदलापुर में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका लाइव प्रसारण भी किया गया।जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी आठ मेडिकल कक्ष थाना बदलापुर, थाना सिकरारा, थाना पवारा, थाना खुटहन, थाना सुजानगंज, थाना बरसठी, थाना मछलीशहर, थाना मीरगंज व एक साइबर थाना पुलिस लाइन के शिलापट्ट का शिलान्यास तथा उद्बोधन किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, चेयरमैन बदलापुर सीमा सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधिकारीगण व क्षेत्र की संभ्रांत जनता उपस्थित रही।
प्रदेश सरकार द्वारा आठ थानों के मेडिकल कक्ष व एक साइबर थाना का बर्चुअल शिलान्यास
