क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

Share

कानपुर देहात क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा माती स्टेडियम में कानपुर देहात क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कराया गया। फाइनल मैच माती मुख्यालय और सुपर सरवन खेड़ा के मध्य खेला गया। सरवन खेड़ा की टीम ने टाॅस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बैटिंग करते हुए सरवन खेड़ा की टीम ने 115 रन बना पाई। जवाब में माती मुख्यालय ने 12 ओवर में 80 रन ही बना पाई और 35 रनों से मैच हार गई। मैन ऑफ द मैच आशीष सिंह को घोषित किया गया, जिन्होंने अपनी टीम के लिए हरफनमौला खेल का प्रदर्शन दिया था। प्रतियोगिता में अंपायरों की भूमिका दीपक यादव एवं निर्भय कुशवाहा सिंह एवं कॉमेंटेटर की भूमिका में जोगी लाल अमित यादव रोहित यादव थे। कार्यक्रम में पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज सिंह भदौरिया ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए ऐसे आयोजन नित्यप्रति किए जाने की बात कहते हुए आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह, जिला जज जे पी तिवारी, अपर जिला जज शरद त्रिपाठी, अपर जिला जज दुर्गेश पांडेय, अपर परिवारिक जज आशुतोष शुक्ल, मजिस्ट्रेट हर्षित अग्रवाल, सिविल जज अंकुर सोलंकी, सिविल जज सुनील गुप्ता, पुलिस कप्तान बीबीजीटी एस मूर्ति, श्रीमती दीक्षा यादव समाजसेवी, मनोज भदोरिया समाजसेवी ने खिलाड़ीयों का उत्साह बढ़ाया।

इस मौके पर कानपुर देहात क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन शिववीर सिंह भदौरिया, क्रिकेट बोर्ड सदस्य अभिषेक सिंह, पंकज राजावत, प्रियांशु ठाकुर, नितिन चतुर्वेदी, दिलीप कुमार, मोनू यादव, मंजीत यादव, निर्भय कुशवाहा, हेमन्त यादव, जोगी लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!