“पूर्वांचल लाईफ” अश्वनी तिवारी
हापुड़। 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर
लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कॉलेज बहादुरगढ़, हापुड़ की प्रधानाचार्या – डाॅ० प्रियम्बदा मिश्रा ने अपने संबोधन में उपस्थित बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन किया। डॉ.मिश्रा ने कहा कि एक तो मनुष्य जीवन ही दुर्लभ है और उसमें भी शिक्षक होना सौभाग्य की बात है तो यह विद्यालय बच्चों एवं शिक्षकों के लिए है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु छात्रों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों का सहयोग एवं सामंजस्य की सराहना की और आगे भी ऐसे सहयोग मिलते रहेंगे ये अपेक्षा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।