मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

Share

लाइफ लाइन हॉस्पिटल के चिकित्सक पर परिजनों ने लगाया आरोप

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां स्थित सेंट पैट्रिक स्कूल के पास लाइफ लाइन हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर मृतक शीला के स्वजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही सहित कई आरोप लगाते हुये पुलिस बुला लिया। जानकारी के अनुसार मछलीशहर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी महेंद्र कुमार अपनी पत्नी शीला देवी को बीते 7 फरवरी को पचहटिया स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया थे जहाँ बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद शीला की कुछ घंटों बाद मौत हो गई थी। एक सप्ताह बाद स्वजन गुरुवार को हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाने के साथ ही आयुष्मान कार्ड धारक होने के बावजूद 100000 लेने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि चिकित्सक ने एंबुलेंस से जिस हॉस्पिटल में रेफर कर भेजा था, वहां भी 50000 लिये गये। परिजनों ने बताया कि रोज चिकित्सालय आने पर अब बातचीत करने से चिकित्सक कतरा रहे हैं।

डा. आरपी बिन्द का कहना है कि मरीज का ऑपरेशन बच्चेदानी का किया गया था। रात में उसको हार्ट अटैक आया। उसको रेफर कर दिया गया था। सभी आरोप निराधार हैं।

थानाध्यक्ष लाइन बाजार सतीश सिंह का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।चौकियां चौकी से पहुंये पुलिस ने मामले को समझाकर शांत करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!