जौनपुर। गुरुवार के तड़के बक्सा हाईवे पर वाराणसी से दर्शन कर अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे हैं श्रद्धालुओं की मिनी बस खड़ी डंपर से टकराई। बताया जा रहा हैं कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन चलाते समय चालक को नींद आ गई और खड़ी डंपर में पीछे से टक्कर मार दिया, जिसमें चालक समेत दो की मौत हो गई है। चालक और उसके सहायक का नाम की पुष्टि नहीं हो सकी है। घायलों में हंसराज 52 वर्ष, कोमल 27 वर्ष, कमलेश देवी 50 वर्ष, संतरा देवी 58 वर्ष, राजकुमार 72 वर्ष, विरपाल 40 वर्ष, सुनीता 50 वर्ष, कमलेश 50 वर्ष, राम केसर 65 वर्ष है। यह सभी पंजाब प्रांत के फ़ालिका ग्राम के निवासी बताये जा रहे हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल जौनपुर में चल रहा है।
दो वाहन की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत, दो की मौत, नौ घायल
