जौनपुर! जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सिरकोनी विकासखंड के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय कादीपुर सिरकोनी के प्रांगण में करियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया, मेले का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने किया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्टाल लगाकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया और मेले के उद्घाटन से पूर्व शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया और अंग वस्त्र भेंट किया! छात्र-छात्राओं के द्वारा डॉक्टर इंजीनियर और वैज्ञानिकों का रोल प्ले किया गया और लगाए गए स्टाल का खंड शिक्षा अधिकारी ने अवलोकन किया और उनके द्वारा बनाए गए चित्र और लगाए गए स्टॉल को खूब सराहा! मेले में आए हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह और ग्राम प्रधान अजय चौहान के साथ प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार यादव, शालिनी अनुग्रह और गरिमा सिंह और ज्ञान प्रकाश गौतम, अमर बहादुर, रामकृष्ण विश्वकर्मा, नवीन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे!
कैरियर गाइडेंस मेले का हुआ आयोजन
