आजमगढ़। बिंद्राबाज़ार
जानकारी के मुताबिक उषा इंटरप्राइजेज प्रो0 उषा गुप्ता व टॉयज फूड्स प्रो0 ऋषि कांत गुप्ता बेसमेंट में था गोदाम। जहां पर बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग जाने से जिसमें लगा रखा कंपनी का कासस्मैटिक व बिस्कुट की एजेंसी का गोदाम था जिसमें 50 लाख से ज्यादा का स्टॉक था और वह पूरी तरह जल गया। सुबह 4:00 बजे जब बाहर निकले तो देखा की बेसमेंट से धुआं निकल रहा है और नजदीक जाकर के देखा तो आग लगी हुई थी जिससे रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। थाना गंभीरपुर में ऋषिकांत गुप्ता ने आगजनी की तहरीर दे दी एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।