एसडीएम से मिल पत्रक सौंप डोभी क्षेत्र के शूरवीरो की शहादत को कराया याद
जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के बोडसर निवासी समाजसेवी अजीत सिंह सोमवार की सुबह उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती से मिल पत्रक सौंप चंदवक बाजार में स्थित गांधी पार्क में 101 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग को उठाई।समाजसेवी अजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि डोभी क्षेत्र शहीदों का क्षेत्र है 23 शूरवीरो ने अग्रेजों की गुलामी स्वीकार करने के बजाय फांसी के फंदे को चूमना स्वीकार किया। देश के आजादी के इतने दिनो बाद भी डोभी क्षेत्र में एक भी राष्ट्रीय ध्वज नही लगवाया गया। ना ही शूरवीरो के नाम से पार्क सरोवर, शहीद पथ, शहीदी गेट, खेल कूद का मैदान आज तक सरकार के द्वारा नहीं बनवाया गया। ना ही जनप्रतिनिधियों द्वारा इस बात को शीर्ष नेतृव तक पहुंचाई गई। आजमगढ़ वाराणसी इंडो नेपाल मार्ग होने के नाते इस मार्ग से देश विदेश के लोगों का आना जाना लगा रहता है। जब लोग डोभी क्षेत्र से गुजरे तो राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए महसूस करे कि यह शहीदी क्षेत्र है। पत्रक देने वालो में रामेश्वर प्रसाद सिंह, अरविंद पाण्डेय, अमित सिंह, जयकेश भास्कर, लाल प्रकाश सिंह के साथ सर्वेश चंद मौजूद रहे।
एक समय था जब हर घर में हल देखने को मिलता था: एसडीएम
समाजसेवी अजीत सिंह के साथ उपजिलाधिकारी को पत्रक देने पहुंचे सर्वेशचंद्र ने स्वनिर्मित हल उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती को अनमोल उपहार सप्रेम भेंट की। सप्रेम भेंट में हल पाकर उपजिलाधिकारी ने कलाकार सर्वेश चंद की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं को कमी नही है जरूरत है तो बस उसे सवारने व सजाने की। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हर घर में हल देखने को मिलता था। आज के आज के दौर की बात करे तो हल पूरी तरह से विलुप्त हो गया है। किसान ट्रैक्टर से खेती का काम करते है ऐसे में यह उपहार किसी सपने से कम नहीं है।