प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Share

“पूर्वांचल लाईफ” चंदन जायसवाल

जौनपुर। शाहगांज नगर के मोहल्ला जेसीज चौराहा पर 22 जनवरी होने वाले भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में शोभायात्रा निकाली गई| जो पूरे नगर में भ्रमण करने के उपरांत पुनः निकाले गए स्थान पर पहुंच कर समाप्त हुआ। रथ पर राम, माँ सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी विराजमान थे। जगह जगह लोग भगवान के रथ को रोककर दर्शन पूजन करते नजर आए। छतों से पुष्प वर्षा कर श्रद्धालु ने अपने को धन्य किया। ध्वनि प्रसारण यंत्रों से प्रसारित भगवान राम से संबंधित भजन से पूरा कस्बा राममय हो गया। डीजे के साथ लोग नाचते गाते व संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। इस दौरान विधायक रमेश सिंह ने कहा कि बहुत दिनों से स्वजातीय समाज के लोगों के मन में एक अभिलाषा था कि धर्मशाला में राम की भव्य मूर्ति स्थापित हो जो आज पूरा हो रहा है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि 22 तारीख को अयोध्या में हमारे भगवान श्री राम आ गए हैं सभी लोग अपने घरों को सजाए और दीप जलाएं, उत्सव मनाए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जयसवाल, वरिष्ठ नेता शीतल प्रसाद अग्रवाल, सुनील अग्रहरि टप्पू, महेश लालवानी, गोपाल अग्रहरि, देवी प्रसाद मंटू चौरसिया, अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी सिंह, सभासद छेदीलाल वर्मा, धीरज पाटिल, भुनेश्वर मोदनवाल, अनिल मोदनवाल, रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जयसवाल, रीता जयसवाल, सुजीत जायसवाल, महेंद्र वर्मा वकील, राजू अग्रहरि, अजय मोदनवाल, अच्छत अग्रहरि, शुभम अग्रहरी, अनिल अग्रहरि, अमित जायसवाल, रूपेश जायसवाल, धीरज जायसवाल, महेंद्र जायसवाल, एडवोकेट सचिन वर्मा साहित हजारों की संख्या में राम भक्त श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!