पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
नगर में यात्रियों एवं राहगीरों के लिए मुसीबत बने रेलवे जंक्शन स्टेशन के बाहर खड़े बेतरतीब ई-रिक्शा वाहन, नहीं होती है इन ई-रिक्शा वाहन चालकों पर कार्यवाही, प्रशासन का नहीं जा रहा इस तरफ ध्यान। बताते चलें कि आज कल आए दिन नगर में ई-रिक्शा वाहन चालकों की मनमानी इस कदर बढ़ गई हैं जो बेतरतीब तरीके ढ़ंग से रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर पर अपने वाहन को खड़ा कर यात्रियों, राहगीरों और मरीजों के लिए मुसीबत बने हुए हैं जिनके तरफ ना तो जिला प्रशासन का ध्यान जा रहा हैं और ना ऐसे ई-रिक्शा वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही हो रही हैं, लोगों का मानना हैं कि जब तक प्रशासन द्वारा इन मनमाने चालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी तब तक ई-रिक्शा वाहन चालक सुधरेंगे। इस लिए इन ई-रिक्शा वाहन चालकों पर कार्यवाही होना अत्यन्त आवश्यक है।