अपार में आधार की उपयोगिता जरूरी होने से डिमांड बढ़ी : एसके सिंह
जौनपुर। खेतासराय उप डाकघर में आधार कार्ड बनाने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। अपार में आधार की उपयोगिता जरूरी होने के चलते प्रत्येक दिन डाक घर में सैकड़ो लोगों की क़तारें लग रही हैं। पिछले दिनों मदरबोर्ड में आई तकनीकी खराबी के चलते कार्य रुक गया था। बुधवार की देर शाम तक 50 लोगों का आधार कार्ड बनाया गया। अधिकांश वह अभिभावक शामिल थे जिन्हें अपने बच्चों के लिए अपार में आधार को अपडेट कराने के बाद संबंधित विद्यालयों में देना है। नगर पंचायत खेतासराय के मुख्य चौराहे पर स्थित शाखा डाकघर में आधार कार्ड बनवाने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। क्षेत्र के दर्जनों गांव से भारी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर प्रातः काल पोस्ट ऑफिस खुलने से पहले ही यहां कतार में खड़े हो जाते हैं। फिर वह नया आधार कार्ड बनवाने, पुराने को अपडेट कराने से संबंधित तमाम खामियों को दुरुस्त करने के लिए पहले आवेदन फार्म प्रपत्र लेते हैं। फिर उसके बाद सभी औपचारिकता को पूर्ण करके अपना काम कराते हैं। पिछले दिनों आधार कार्ड बनाने वाली मशीन के मदरबोर्ड में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके चलते आधार कार्ड बनवाने आए लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। जनता की परेशानी को देखते हुए पोस्ट मास्टर एसके सिंह ने जौनपुर के डाक अधीक्षक आरके चौहान से वार्ता करके व्यवस्था को पहले की तरह चालू करवा दिया। इस संवाददाता से हुई वार्ता में खेतासराय उप डाकघर के पोस्ट मास्टर एसके सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन 50 से अधिक आधार कार्ड बनाया जा रहा है। भारी दूर गांव से आने वाली जनता की समस्या को देखते हुए बिजली न रहने पर जनरेटर चलाकर व्यवस्था को चलाया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील किया है कि दलालों चक्कर में न पड़े। क्योंकि क्षेत्र व कस्बा में कुछ प्राइवेट सेंटरों पर बिचौलिए जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहे। सीधे डाकघर में आकर अपना आधार कार्ड बनवाएं।