नहीं रुक रहा है चाइनीज़ मांझा का कहर, आये दिन कोई ना कोई जानलेवा प्रतिबंधित मांझे का हो रहा शिकार
जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में चाइनीज़ मांझा से बाइक सवार एक व्यक्ति का गला बुरी तरह कटने से युवक की हालत गंभीर हो गई है। बता दें कि उक्त कोतवाली क्षेत्र के मथुरा फत्तूपुर गांव निवासी संदीप कुमार पटेल पुत्र वासुदेव पटेल उम्र लगभग 35 वर्षीय मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे अपनी बाइक से किसी आवश्यक कार्य हेतु कस्बे में आया हुआ था जो काम निपटाकर अपने घर वापस जा रहा था कि अचानक उसके गले में चाइनीज़ मांझा बुरी तरह फंस गया और उसका गला कट गया। गला काटते ही वह जमीन पर पर गिरकर तड़पने लगा। स्थानीय लोगों ने देखते ही उसे उठाकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसकी बिगड़ती हुई हालात को देखते हुए चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय पहुँचने पर वहाँ उपस्थित चिकित्सक ने संदीप पटेल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। बताते चलें कि जिला चिकित्सालय चिकित्सक के अनुसार संदीप पटेल की हालत नाजुक बताई गई है।
बड़ी हैरानी की बात है कि जिला प्रशासन की नाक के नीचे आज भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है। जानलेवा चाइनीज़ मांझा की बिक्री करने वाले व्यापारी आज भी बिना भय के जानलेवा चाइनीज़ मांझा बेच रहे है।