मामले को संज्ञान लेकर पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर। शाहगंज में जमीनी विवाद को लेकर दबंग भूमाफियाओं के हमले में चार लोग घायल हो गए। चारों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराया गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक नगर स्थित मिल्लत नगर के पास इराकियाना निवासी शमशाद अहमद अपने मकान का निर्माण करवा रहे हैं। आरोप है कि इराकियाना निवासी इस्तेखार और उसके भाई उसे आए दिन निर्माण रोकने की धमकी दे रहे थे। आरोप है कि बुधवार को इफ्तेखार समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने पीड़ित पक्ष पर लाठी डंडे, हॉकी और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में शमशाद, उसके भतीजे अहमद, ओसामा और समीर घायल हो गए। पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। पुलिस ने इस्तेखार, एहसान, नौशाद, अबु शाद, शमशेर और तालिब के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।