तानाशाही रवैया अपना रहा है डीआईओएस कार्यालय: रमेश सिंह

Share

जौनपुर। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट की जनपदीय बैठक जिलाध्यक्ष तेरस यादव की अध्यक्षता में बी.आर.पी. इण्टर कालेज जौनपुर में सम्पन्न हुयी। जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी तदर्थ शिक्षकों का वेतन न दिया जाना तथा अपार आई.डी. बनवाने के नाम पर जनवरी माह का वेतन बाधित करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने कहा अपार आई.डी. के नाम पर जनवरी माह का वेतन रोका जाना पूरी तरह से तानाशाही है। उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट इसका पूरजोर विरोध करता है। 25 वर्षों से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों का उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद अभी तक उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। दोनो ज्वलंत समस्याओं को लेकर दिनांक 7 फरवरी 2025 को पूरे प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक विशाल धरना किया जायेगा तथा शिक्षा निदेशक को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा जायेगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह एवं प्रदेश मंत्री डा. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय को आदेश है कि अपार आई.डी. अभिभावकों के सहमति पर बनाया जाना चाहिए के बाजवूद तानाशाही तरीके से शत् प्रतिशत बनवाने तथा न बनने पर वेतन रोकना सर्वथा अनुचित है। इसका पूरजोर विरोध किया जायेगा। जिलाध्यक्ष तेरस यादव एवं कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने जनपद के शिक्षकों का आहृवाहन किया कि दिनांक 7 फरवरी 2025 जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पहुंच कर इस तानाशाही निर्णय पुरजोर विरोध करें।

बैठक में कोषाध्यक्ष सै0 हसन सईद, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, सुनिल कुमार सिंह, दयाशंकर यादव, पारसनाथ सिंह, रविन्द्र प्रसाद मिश्रा, समर बहादुर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!