जौनपुर। धुंवाधार फायरिंग करके बीडीसी सदस्य समेत तीन लोगों को घायल करने के आरोप में भाजपा नेता समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग किया गया लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुआ है। मालूम हो कि बीते रविवार को जफराबाद थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव में बीडीसी मनीष कुमार पुत्र अमर बहादुर गांव की दलित बस्ती में प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे करवाने के लिए नोडल अधिकारी को बुलवाया गया था। मनीष का आरोप है कि नोडल अधिकारी द्वारा सर्वे करके जाने के बाद प्रधान के परिवार के रामहित निषाद व अन्य ने मनीष के साथ सर्वे को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया, जिस पर विवाद काफी बढ़ गया। उसके बाद प्रधान पक्ष के लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में मनीष कुमार को पेट में तथा सूरज कुमार पुत्र कल्लू को कंधे पर गोली लग गयी तथा राजन पुत्र त्रिभुवन को चाकू लग गया। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी भाजपा नेता रामहित निषाद, अविनाश रंजन और पंकज निषाद उर्फ रिंकू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
Related Posts
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूता की मौत, मचा हड़कंप
- AdminMS
- October 26, 2024
- 0