यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस परिवार हमेसा हमारे दिल मे रहेगा – मनोज श्रीवास्तव

Share

जौनपुर। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड शाखा कार्यालय में विदाई समारोह पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें मनोज श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी को सेवानिवृत्ति होने पर शाखा कार्यालय के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल यादव, कैशियर राजपति यादव एवं सहतू राम ने मनोज श्रीवास्तव को अंगवस्त्रम पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल यादव ने कहा कि मनोज जी ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के एक स्तंभ के रूप में काम किया और मनोज जी का सहयोग और समर्पण कंपनी के प्रति सराहनीय रहा एवं शाखा को विकसित शाखा बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहते थे। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत हो रहे मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि ने यूनाइटेड इंश्योरेंस परिवार हमेशा हमारे दिल में रहेगा, हमारी शुभकामनाएं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के सभी आधिकारी व कर्मचारीगण एवं अभिकर्ताओं के साथ है। वही कार्यक्रम में उपस्थित जनरल इन्श्योरेंस एजेंट्स आर्गनाइजेशन ऑफ इण्डिया जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि मनोज श्रीवास्तव जी का हम अभिकर्ताओ के प्रति बहुत अच्छा व्यवहार रखते थे तथा हमेसा सहयोग की भावना रखते थे। वही सेवानिवृत्त कार्यक्रम में आजमगढ़ शाखा से आये सेवानिवृत्त अधिकारी निरन्जन राय, अमर सिंह, अजय सिंह को वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल ने माल्यापर्ण कर बुके देकर सम्मानित किया तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया वाजिदपुर जौनपुर के शाखा प्रबन्धक संतोष कुमार झा को माल्यापर्ण कर सम्मानित किया। इस मौके पर रमजान अहमद, सेवालाल पाल, अभिकर्ता विजय मिश्रा, अमित वर्मा, प्रगति सिंह, अनुराग लाल यादव, नरेंद्र त्रिपाठी, विमल श्रीवास्तव, सुशील यादव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!