ओवरटेक के चक्कर में चावल से लदे ट्रक में लगी आग

Share

मौके पर पहुची फायर -ब्रिगेड टीम व पुलिस की मदद से ट्रक में लगी आग पर पाया काबू

जौनपुर/जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के मकरा गांव के पास शनिवार की सुबह में नेशनल हाईवे पर पर एक ट्रक और बस के आपस में ओवर टेक के चक्कर में नेशनल हाईवे पर चलती ट्रक में आग लग गई।आपको बताते चलें कि शनिवार की सुबह जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही चावल से लदी ट्रक जैसे ही वह मकरा गांव के समीप पहुंची थी कि जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही एक बस आपस में ओवर टेक करने लगे जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक बस में टक्कर मारी दी, जिनके कारण ट्रक में आग लग गई। आग लगने के कारण नेशनल हाईवे मार्ग पर अफरातफरी मच गई। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों ने नजदीक स्थानीय थाने व फायर -ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस व फायर -ब्रिगेड की टीम ने काफी प्रयास के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। और वही स्थानीय पुलिस ने बड़ी सुझबुझ के साथ नेशनल हाईवे पर पर चलने वाले वाहन को पास करते रहे। जिससे सड़क पर चलने वाले किसी वाहन और न कोई राहगीरों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। वही स्थानीय पुलिस इस घटना को संज्ञान में लेते हुए जांच -पड़ताल में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!