किसी बड़े हादसे का इंतजार, बिजली विभाग का जुगाड़

Share

शाहगंज भादी: जर्जर पोल पर 11,000 वोल्ट की लाइन

जौनपुर। शाहगंज पूर्वांचल विद्युत निगम ने जुगाड़ का हद पार कर दिया है कहीं बॉस के सहारे विद्युत व्यवस्था तो कहीं 11000 हाई वोल्टेज के खंभे को खंभे से सहारा। शाहगंज नगर के खास भादी जेडएफएम प्लाजा गली में लिंक मार्ग चौराहे पर स्थित तारों के जंजाल के बीच हाई वोल्टेज 11000 का खुला तार आबादी के बीच से गुजरी है। कहीं पर तार के नीचे घर तो कहीं पर तार के ऊपर जी हां यह है शाहगंज विद्युत विभाग की जुगाड़ व्यवस्थाओं के बीच शाहगंज की आबादी खतरों में रहने को मजबूर है निरंतर इसी रास्ते से होकर आसपास के लोगों का आवागमन भी होता है।जिससे बड़ा खतरा बना हुआ है यदि समय रहते ठीक नहीं हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है। आखिर प्रदेश में कई करोड़ की बजट के बाद भी आखिर यह हालत खम्भों का नगर क्षेत्र में क्यों बना है। बॉस के सहारे विभिन्न जगहों पर बिजली के तार लटकती दिखाई पड़ते हैं। जिससे दो पहिया वाहन चलाना भी मुश्किल है। जो नगरी क्षेत्र के गलियों में अधिकांशतः नजर आते हैं।
बाक्स में :-
11000 हाई वोल्टेज तार का खंभा खंबे से बधा है, तारों के सहारे मात्रा टिका है। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कई बार शिकायत किया गया परंतु विभाग ध्यान नहीं देता। प्रशासन ध्यान दे।
कलावती देवी
क्षेत्रीय निवासी भादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!