जौनपुर। भारत विकास परिषद की महावीर शाखा शाहगंज ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर और संगोष्ठी का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम डॉक्टर अभिषेक रावत द्वारा संचालित अनीता हॉस्पिटल और ब्लड बैंक में आयोजित किया गया था। संगोष्ठी में कार्यक्रम संयोजक ईशान राम जायसवाल ने लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अभिषेक रावत ने रक्तदान से जुडी भ्रांतियों के प्रति जनता को जागरूक किया। आज के इस कार्यक्रम में कुल 21 लोगों ने रक्तदान किया। अंत में संस्थाध्यक्ष विकाश कुमार साहू ने सभी का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। उसके बाद संस्था के सचिव विवेक सोनी ने बताया की किसी भी मरीज को अगर खून की आवश्यकता पड़े तो वो हमारी संस्था के सदस्यों को सूचित करके निशुल्क खून प्राप्त कर सकता है, भारत विकास परिषद खून की व्यवस्था करने में आपका सहयोग करेगा। इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मनीष बरनवाल, रीता जायसवाल, संदीप जायसवाल, अनीता रावत, विशाल जायसवाल, अनुराग, दिनेश कुमार, सुशील सेठ बागी, शिशुपाल मौर्या, शिव शंकर, लाल बहादुर सोनी, तंजीला रहमान, सचिन जायसवाल, नीलम अग्रहरी, दीपक सिंह, तैयब खान, मुकेश अग्रहरी उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद की महावीर शाखा ने विश्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया
