अवैध असलहा फैक्ट्री से एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, नौ शास्त्र बरामद, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
थाना सरायख्वाजा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही
जौनपुर! पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सरायख्वाजा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 08 फरवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर अनापुर चौराहे के निकट राजेश वेल्डिंग शॉप से अवैध असलहां बनाने के फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 0132 बोर पिस्टल (बिना मैगजीन), 01 315 बोर देशी तमंचा, 07 पिस्टल बाडी, 12 अर्धनिर्मित मैगजीन कवर, 05 स्लाइड, 08 नाल (04 निर्मित और 04 अर्धनिर्मित), 10 रिपिट (फायरिंग पिन रोड), मिली मशीन 01 (SEW MFG BY SAGGU ENGINEERING), 02 ग्रिन्डर (एक पीले रंग का जिस पर POLYMAK लिखा है व दूसरा हरे रंग का), 02 ड्रील मशीन, 01 डिग्री कंपास, 02 हथौड़ी, 01 पिलास, 01 सिलाई रिंच को मौके से बरामद किया गया। दुकान के मालिक संजीव बिंद उर्फ संजू पुत्र राजेश बिंद निवासी जमुहाई थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार करते हुए बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-78/25 धारा-3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा में पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम——
नि0 विनय प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सरायख्वाजा जौनपुर, नि0 राम जनम यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 राहुल रंजन, थाना सरायख्वाजा, उ0नि0 संजय कुमार सिंह, (एस0ओ0जी0) जनपद जौनपुर, उ0नि0 आशुतोष गुप्ता, (एस0ओ0जी) जनपद जौनपुर, हे0का0 वीरेन्द्र यादव, हे0का0 दिनेश यादव, का0 मनोज कुमार थाना सरायख्वाजा, हे0का0 संदीप सिंह, हे0का0 औंरगजेब खान, हे0का0 विक्रम सिंह रघुवंशी, का0अमित कुमार यादव, का0 आनंद कुमार सिंह (एस0ओ0जी) जनपद जौनपुर।