पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श शांति शिक्षण संस्थान भादी अंबेडकर नगर शाहगंज में बड़े धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि धनपाल जायसवाल व चन्दन कुमार जायसवाल-जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष द्वारा ध्वजा फहराया गया। बच्चों ने ध्वज गीत गाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढकर कर हिस्सा लिया, लोगों ने बच्चों के कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को बताया गया कि बच्चे देश के भविष्य हैं, हम सब मिलकर सशक्त भारत का निर्माण करेंगे। हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। संविधान में सबको समान रूप से जीने का अवसर प्रदान किया है। हम सभी को संविधान में निहित आदर्श और मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित कर देश व लोकतंत्र की प्रगति में योगदान देने की जरूरत है। इस अवसर पर अभिभावकगण, शिक्षक गण, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवी प्रसाद विद्यालय के प्रबंधक सचिन कुमार वर्मा अधिवक्ता प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता, आलोक शर्मा, बृजेश मिश्रा, रामजतन, संध्या, अनाया, डाली, ममता श्रीवास्तव, शिवाली गुप्ता, अनुराधा, अविनाश, कुसुम सलमान, तमाम छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।