नेशनल यूथ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने आयोजित कराया पत्रकारिता विषयक संगोष्ठी

Share

वाराणसी ब्यूरो ! निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता के लिए मशहूर वाराणसी के जाने माने शिक्षाविद, समाजसेवी और पत्रकार राजेंद्र त्रिपाठी के ग्यारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर नेशनलयूथ जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा एक वैचारिक संगोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन वाराणसी के कमिश्नरेट सभागार में हुआ।जिसमें नामचीन पत्रकारों, समाजसेवी, वकीलों समेत संत अंतुलानंद स्कूल के पत्रकारिता विषय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सदस्य वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार धर्मेंद्र त्रिपाठी और प्रदेश अध्यक्ष नेशनल यूथ जर्नलिस्ट एसोसिएशन राजेश दूबे के संयोजकत्व में नेशनल यूथ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की पत्रकारिता विषय पर यह संगोष्ठी आयोजित की थी। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष एवं खाद्य रसद मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति नेहरू बाल भारती विश्वविद्यालय डॉ राम मोहन पाठक रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राधे मोहन त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में आज की पत्रकारिता, चुनौतिया, निष्पक्षता और प्रिंट मिडिया की सार्थकता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए टाइम्स ऑफ़ इंडिया जैसे अखबारों के लिए सेवाएं देने वाले और नेहरू बाल भारती विश्वविद्यालय इलाहाबाद के पूर्व कुलपति डॉ राम मोहन पाठक ने कहा आज की पत्रकारिता सोशल मिडिया पर निर्भर हो चुकी है।जिसे खोजी पत्रकारिता में बदलना आवश्यक है। वहीं नेशनल यूथ जर्नलिस्ट एसोसिएशन जौनपुर के जिलाध्यक्ष और कई अखबारों के लिए पॉलिटिकल कॉलम लिखने वाले पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा ने मंच से छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रिंट मिडिया में खबरों कि सार्थकता केवल सूचनाओं तक सिमित नहीं रहना चाहिए इसकी विश्वसनीयता पर भी कार्य होना चाहिए। संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में वाराणसी समेत मऊ बलिया चंदौली जौनपुर के कई नामचीन पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!