धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
घटना से परिवार में मचा कोहराम
भदोही- औराई रोड के बभनौटी आशापुर पेट्रोल पंप के पास कार की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। दोनों बिहार के अररिया के निवासी थे। इनमें से एक युवक कई साल से नई बाजार के एक कालीन कंपनी में बुनाई का काम करता था। हादसे में कार और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिहार के अररिया निवासी मो. तनवीर (30) अपने चाचा मो. अख्तर (40) को बाइक पर बैठाकर औराई की तरफ जा रहा था। बभनौटी के आशापुर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तभी एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही बाइक सवार मो. तनवीर व मो. अख्तर की मौत हो गई है। हादसा होते ही कार छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया था। सुबह हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। मो. तनवीर अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ भदोही कोतवाली इलाके के नई बाजार के लोहिया नगर में पिछले 10 वर्षों से रहकर कालीन का काम करता था। हादसे के बाद मो. तनवीर के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। कालीन कंपनी रामजीत मौर्या की बताई गई है।
उधर, मृतक तनवीर अहमद के चचेरे भाई शमशुज्जमा की तहरीर पर औराई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। कार नई बाजार की ही बताई गई है। कार निशांत कुमार गुप्ता के नाम से रजिस्टर्ड है।