जौनपुर। सुजानगंज के मूल निवासी वाणिज्य विषय के शोध छात्र सर्वेश मणि पुत्र स्व.राजेन्द्र प्रसाद तिवारी का शोध शीर्षक “ग्रामीण विकास तथा वित्तीय समावेशन का अध्ययन : जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के विशेष संदर्भ में” विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय,जौनपुर के शैक्षणिक सभागार में बुधवार 24 जुलाई को संपन्न हुई। पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ प्रोफेसर सुधीर शुक्ल (महात्मा गाॅंधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी) एवं शोध निर्देशक प्रो० शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय (तिलकधारी सिंह महाविद्यालय, जौनपुर) द्वय विद्वान् परीक्षकों ने विविध प्रश्न किये जिसका सर्वेश मणि ने संतोषजनक उत्तर दिया। तदुपरांत वाह्य विशेषज्ञ एवं शोध निर्देशक द्वारा शोधार्थी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई एवं शोध प्रबंध को प्रकाशन योग्य बताया। अंत में शोध छात्र सर्वेश मणि को पी-एच.डी. मौखिकी संपन्न होने पर आचार्य शांतनु महाराज, प्रशासनिक अधिकारी “शैक्षणिक” डॉ० सैयद मोहम्मद अफसर, डाॅ. सुदेश सिंह, डॉ० चंदन सोनकर, विषय के पटल सहायक श्यामचंद्र श्रीवास्तव, अश्वनी तिवारी, माता गोमती देवी, धर्मपत्नी रोशनी तिवारी, अंजनी तिवारी, पंकज सिंह एवं उपस्थित प्राध्यापक-कर्मचारीगण ने बधाई दी।
Related Posts
कोटेदारों को केवाईसी अपडेट कादिलवाया गया प्रक्षिक्षण
- AdminMS
- June 7, 2024
- 0
बीकानेर का इतिहास -डॉ. मोनिका रघुवंशी
- AdminMS
- July 14, 2024
- 0