जौनपुर। डीआईजी वाराणसी रेंज डॉ ओम प्रकाश सिंह ने थाना लाइन बाजार का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया है। इसी बीच मय पुलिस टीम के साथ एसपी डॉ अजय पाल शर्मा व डीआईजी डॉ ओम प्रकाश सिंह ने थाना लाइन बाजार में बने महिला हेल्प डेस्क के लिए हेल्पलाइन नंबर कार्यालय का भी निरीक्षण किया। हेल्प लाइन नंबर की मदद से उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने से महिलाएं इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर छेड़खानी समेत किसी भी प्रकार की समस्या और हो रहें अत्याचार की शिकायत निशुल्क दर्ज करवा सकती हैं। सबसे अहम बात ये है कि 1090 पर शिकायत करने वाली महिला की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है।
डीआईजी ने थाना लाइन बाजार का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
