पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
जौनपुर। जलालपुर गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां देशभर में तिरंगा शान से लहराया गया, वहीं जलालपुर विकासखंड के मझगवाँ खुर्द और थौर गांव के ग्राम सचिवालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया। इस चूक से स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष ग्राम सचिवालय भवन पर तिरंगा फहराने की परंपरा रही है। लेकिन इस बार संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह परंपरा टूट गई। बुजुर्गों और युवाओं ने इसे राष्ट्रीय सम्मान और भावना का अपमान बताते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उक्त मामले के संबंध में जब संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताते हुए मांग की है कि संबंधित दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा ना हो।