लावारिस शव इंतजामिया कमेटी ने दो लावारिश शव करवाए दफन

Share

पूर्वांचल लाइफ/अनवर हुसैन

जौनपुर। कमेटी के अध्यक्ष रियाजुल हक़ ने बताया कि 17 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को कमेटी ने दो अलग अलग थानों के शव को पोस्टमार्टम के बाद दफन करवाया पहला शव थाना मड़ियाहूं अंतर्गत नहर से मिला था उसको कांस्टेबल सतीश चंद्र और रामजी के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद कमेटी को सौंपा गया वही दूसरा लावारिस शव जौनपुर के थाना चंदवक से प्राप्त हुआ था। मुस्लिम समुदाय का होने के कारण दोनों शव पुलिस प्रशासन ने कमेटी को सौंपा पोस्टमार्टम के बाद एक शव मड़ियाहूं वाला दिन में 11 बजे तो चंदवक वाला शाम लगभग 7:00 बजे हजरत हमजा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दक्षिण तरफ सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने मोहल्ला पंचहटिया में दफनाया गया है। दोनों शव की नमाज ए जनाजा हाफिज अज़हर रसीदाबाद ने पढ़ाई इस मौके अकरम मंसूरी, नूरुद्दीन मंसूरी, मुशर्रफ गुडलुक सहित पुलिस कांस्टेबल कृष्णा कुमार होम गार्ड राजेश सिंह,कल्लू,रिजवान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!