राजस्व विभाग की मिलीभगत से, पीड़ित दर-दर खा रहा ठोकरें

Share

सत्येंद्र कुमार मिश्रा संवाददाता

अम्बेडकरनगर। जिले के थाना जहाँगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिलक टांडा में जमीनी विवाद को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारीयों का सामने आया गजब का खेल। यह ग्राम वासियों की पटटा शुदा भूमि है जिसका गाटा संख्या 220 लगभग 28 साढ़े विस्वा जमीन है। जिसमें 32 लोगों के नाम आवास के नाम पर आवंटन हुआ था। आपको बता दें कि पप्पू कुमार सफाई कर्मी पुत्र रामधनी को लगभग आधा विस्वा भूमि तहसील आलापुर में राजस्व विभाग के पत्रावली मे दर्ज है।राजस्व विभाग के व्दारा आधा विश्वा की जमीन को 13 हेक्टेयर को आवास आवंटन फर्जी तरीके से दर्ज कर रिपोर्ट लगा दिया गया है। पीड़ित शनि कुमार ने बताया कि हमारी माता सिंगाजी देवी के नाम 13 हेक्टेयर की जमीन दर्ज है। अभिलेख में घाटा संख्या 220 से 0.00349 हेक्टेयर स्थिति ग्राम तिलक टांडा राजस्व अभिलेख में नवीन परती (ह० आ .सु) भूमि है। पीड़ित शानि के विपक्षी लेकिन पप्पू कुमार सफाई कर्मी द्वारा पट्टा शुदा भूमि पर अवैध कब्जा कर आवास का नव निर्माण करने लगे तो जब गाँव वाले ने निर्माण कार्य को रोका तो विपक्षी द्वारा तहसील आलापुर में जाकर गाटा संख्या 220 पट्टा सुदा भूमि की पैमाइश कराने के लिए आलापुर एस डी एम महोदय जी को प्रार्थना पत्र देकर पट्टा शुदा भूमि की पैमाइश कराने का आदेश करवाया लेकिन जब राजस्व विभाग की टीम द्वारा पैमाइश किया गया तो उस पैमाइश में राजस्व विभाग की मिलीभगत से गलत पैमाइश कर दिया गया। राजस्व विभाग लापरवाही आई सामने तहसील आलापुर में एस डी एम,नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो सहित अधिकारीयों की लापरवाही व मिलीभगत से पप्पू कुमार सफाई कर्मी प्रभावशाली होने के कारण पट्टा शुदा भूमि विपक्षी के पक्ष में अधिकारियों द्वारा पैमाइश की गई और शिकायती पत्र में फर्जी आख्या की,गलत तरीके से रिपोर्ट लगा दी। बता दें कि जब यह मामला न्यायालय अकबरपुर कोर्ट व हाईकोर्ट लखनऊ में चल रहा है। विपक्षी पप्पू कुमार सफाई कर्मी द्वारा कोर्ट में आधा विस्वा की पट्टा शुदा भूमि का कागज़ात कोर्ट में पेश किया गया है।वही इस मामले में राजस्व विभाग टीम सहित नायब तहसीलदार पैमाइश करने के लिए पहुंचे तो विपक्षी पीड़ित शानि कुमार को गाली-गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया वीडियो में साफ देखा जा सकता है। नायब तहसीलदार राजकपूर के बिगड़े बोल आये दिन सुनने को मिलता रहता है नायब तहसीलदार आलापुर के पास फरियादी फरियाद लेकर जाता है तो अभद्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग करते हैं और जमीनी मामले में फरियादी को डांटकर भागते है फरियादी इनके दुर्व्यवहार से परेशान है। इसी कड़ी में बताते चलें मामला तिलक टांडा में राजनीतिक प्रभाव होने के कारण थाना जहाँगीरगंज की पुलिस प्रशासन भी सफाई कर्मी के पक्ष में पट्टा शुदा भूमि पर आवास नव निमार्ण करवा रही है। मीनी मामला कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन विपक्षी सफाई कर्मी द्वारा कोर्ट के आदेशों का उल्लाघंन किया जा है। राजस्व विभाग के उच्चाधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!