बोरिंग के लिए खुदवाए गए पानी के गड्ढे में गिरने से युवक की मौत

Share

पूर्वांचल लाइफ/अनवर हुसैन

जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला हुमा कॉलोनी निवासी मोहम्मद अहमद उर्फ बाबू के 26 वर्षीय पुत्र सिराज अहमद की बोरिंग के लिए खुदवाए गए पानी भरे गड्ढे में गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि सरायलत्ता मोहल्ला स्थित चीनी गोदाम के पीछे मंदिर के निकट रास्ते में अर्ध निर्मित भवन के बगल बोरिंग हेतु समरसेबल लगवाने के लिए खुदवाए गए पानी भरे गड्ढे में गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

इस संबंध में हल्का पुलिस चौकी प्रभारी गोविंद मौर्य ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई की तरफ से तहरीर दी गई है। मृतक के भाई ने ही उसे शराब के ठेके पर देखा था अनुमान है की नशे के हालत में खोदे गए पानी भरे गड्ढे में असावधानी वश गिर गया हो और नशे की हालत में रहने के कारण गड्ढे से बाहर ना निकल पाया हो क्योंकि गड्ढा तीन से चार फीट का ही खुदा हुआ है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि सिराज अहमद की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है। क्षेत्रीय लोगों में सिराज अहमद की मौत को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!