वर्षा और तेज हवाएं चलने से स्थितियां और भी विकराल हो जाएंगी कहीं कहीं ओलावृष्टि भी संभव है
जौनपुर। एक सप्ताह तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड आने वाले दोनों में 7 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक एक बार फिर से कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वापसी हो रही है और इस दौरान जौनपुर और आसपास के जनपदों सहित संपूर्ण उत्तर उत्तर पश्चिम और मध्य भारत तथा पूर्वोत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शीतलहर लहर और गलन का प्रकोप रहेगा अचानक ही तापमान बहुत तेजी से नीचे गिरेगी और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से घटकर चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा और अधिकतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।
हिमालय पर प्रचंड बर्फबारी उत्तरी ध्रुव और मध्य तथा यूरोप की भीषण ठंडी और शीतल हवाओं ला नीना अल नीनो समुद्र की सतह के तापमान परिवर्तन प्रदूषण के कारण और शुष्क मौसम की वजह से भयंकर ठंड चरम रूप पर होगी और 9 से लेकर 12 फरवरी तक या ठंड गैलन शीतलहर अपने चरम रूप पर होगी केवल आंध्र प्रदेश तमिलनाडु कर्नाटक तेलंगाना गोवा इस प्रचंड ठंड से अछूता रहेगा।
इसके बाद एक एक नया उत्तर पश्चिमी विक्षोभ जन्म लेगा और 15 फरवरी के बाद मौसम धीरे-धीरे सुधार पर आ जाएगा यद्यपि इस दौरान धूप होते रहने से दिन में कुछ राहत रहेगी लेकिन भीषण ठंडी हवाओं और गलन के कारण तापमान बहुत ऊंचा नहीं हो पाएगा हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र के अनुसार इन स्थितियों में एक बार फिर से ठंड गलन और शीतलहर भीषण और जानलेवा हो सकती है।
इसी दौरान हिमालय क्षेत्र और पश्चिमोत्तर भारत में वर्षा और तेज हवाएं चलने से स्थितियां और भी विकराल हो जाएंगी कहीं कहीं ओलावृष्टि भी संभव है लेकिन जौनपुर और आसपास तथा उत्तर के मैदाने में फिलहाल एक सप्ताह तक मौसम सूखा और धूप युक्त रहेगा डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि और निर्देशक।