धूप खिलते ही चूड़ा-गुड़ की खरीदारी से बाजार की बढ़ी रौनक
“रिपोर्ट मोहम्मद अरशद”
जौनपुर। खेतासराय मकर संक्रांति को लेकर बाजार सज गया है। इसके साथ बाजार में खरीदारी तेज हो गई है। मूंगफली, रेवड़ी और गजक के साथ गर्म कपड़ों की ब्रिकी भी तेज हो गई। खासकर बहू और बेटी की पहली लोहड़ी को लेकर घरों में विशेष तैयारी चल रही है। इसको लेकर बाजार में पूरा दिन भीड़ लगी हुई है। बाजार में गुड़ व चीनी की रेवड़ी और कई तरह की गजक लोगों की पसंद बनी हुई है। मकर संक्रांति को लेकर बाजार में दुकानें पहले से ही सजी हुई है। सोमवार को बाजार में काफी चहल-पहल दिखाई दी। बाजारों में लाई, गुड़ और चूरा की दुकानें पर लोगों की मांग के अनुसार छोटे-बड़े पैकेटों भी उपलब्ध है। हल्के और मोटे दानों में उपलब्ध विभिन्न वेरायटी की लाई की कीमत 50 से लेकर 60 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसी तरह चूरा भी 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम बाजार में बिक रहा है। इसके अलावा साफ दाने का गुड़ 50 रुपये से 60 रुपये प्रति किलोग्राम और तिल 160 रुपये से 180 प्रति किलो व ढूँढा 100 रुपये किलोग्राम से बाजार में उपलब्ध है। महंगाई के बावजूद लोग अपनी बजट के मुताबिक सामानों की खरीदारी जूटे दिखाई दिए। लोग तिलकुट से लेकर लाई, गुड़, तिल, चूड़ा तथा उड़द दाल की खरीदारी की। हालांकि इस त्योहार पर महंगाई की मार भी दिख रही है। मकर सक्रांति में उपयोग होने वाले सभी सामान की कीमत पिछले साल की अपेक्षा बढ़ गई है। लोग धर्म व रीति रिवाजों के अनुसार चूड़ा व दही के साथ तिल की खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंचे, जिससे बाजारों में चहल पहल बढ़ी हुई दिखाई दी।