प्रदर्शनी एक मंच ही नहीं बल्कि नवाचारी सोच और जागरूकता पैदा करती है: सांसद बाबू सिंह कुशवाहा
पूर्वांचल लाइव/पंकज जयसवाल
जौनपुर शाहगंज क्षेत्र के मिर्ज़ा अनवर बेग इण्टर उसरहटा में रविवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई यादव रहे। विद्यालय के छात्र काजिम ने कुरान की तिलावत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथियों ने छात्रों द्वारा अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिकता दृष्टिकोण का अद्भुत प्रदर्शनीय का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा कबीर, इकबाल, रहीम, आदि की भव्य झांकी के अद्भुत प्रतिभा और प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करती है, बल्कि उनकी नवाचारी सोच और समाज के प्रति जागरुकता को भी दर्शाती है। उन्होंने मिर्जा अनवर बेग इण्टर कॉलेज के इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को आत्मविश्वास और प्रेरणा प्रदान करते हैं। छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोग देश को तोड़ने पर लगे है, भाई-भाई में झगड़ा कराने पर अमादा हैं, उनको उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होकर मजबूती प्रदान करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों के अंदर की छिपी प्रतिभा बाहर निकलकर आती है।
ऐसे कार्यक्रम हर विद्यालयों में आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह शिक्षा मंदिर क्षेत्र के साथ जिले में एक स्थान रखता है। यहां से आने वाले समय में अधिकारी, नेता, शिक्षक, डॉक्टर आदि बनेंगे और उन्होंने कार्यक्रम आयोजक की सराहना किया। इस दौरान छात्र व अभिभावकों की भीड़ उमड़ी रही। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रही प्रबन्धक कहकशां खान ने आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय की नर्सरी से कई लोग निकलकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों ने अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जो विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। इस दौरान मुख्य रुप से अल्तमस बरलास, मिर्ज़ा अजफर बेग, डॉ. अलाउद्दीन, डॉ. शादाब आलम, डॉ. उमर, सैयद उरूज, हाजी नौशाद, चेयरमैन वसीम अहमद, मन्नान अहमद, प्राचार्य एनपी उपाध्याय समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आमिर सिद्दीकी ने किया।