“पूर्वांचल लाईफ”
जौनपुर/उत्तर प्रदेश
संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति का परचम लहराने वाले वेदांत के विख्यात महान चिंतक एवं दार्शनिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति एवं निफा के तत्वाधान में विवेकानंद जी के जीवन पर प्रश्नोत्तर सत्र निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में किया गया। इसमें कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न बच्चे शामिल रहे।
प्रश्नोत्तर सत्र में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। इस अवसर पर निबंध और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे विजेताओं को संस्था प्रमुख एवं संरक्षक निफा उत्तर प्रदेश की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नीतू मोदनवाल, सविता, नितिन, कोमल, गायत्री, मोहसिन आदि रहे। कार्यक्रम में डॉ आशीष सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया और उनसे सीख लेकर लक्ष्य की प्राप्ति तक जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी गई। संचालन सत्यजीत मौर्य ने किया इस अवसर पर संस्था के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।