बच्चे विकासखंड डोभी से चलकर बनारस रेल कारखाने का विजिट किए

Share

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बस को वाराणसी BLW के लिए रवाना किया ।

जौनपुर। चन्दवक सोमवार के दिन सुबह राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड डोभी के 100 बच्चों के एक्सपोजर विजिट को खंड शिक्षा अधिकारी डोभी रमाकांत सिंह ने प्रातः9:50 बजे बीआरसी से हरी झंडी दिखाकर बस को वाराणसी BLW के लिए रवाना किया। बच्चे विकासखंड डोभी से चलकर बनारस रेल कारखाना में विजिट किए। जिसमें रेलवे इंजन और उसके पार्ट्स के निर्माण की बरीकियो को वहां के सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा बहुत ही बेहतर तरीके से प्रत्येक बच्चे को गाइड किया गया। सभी बच्चे बहुत ही तन्यमयता पूर्वक जानकारी को सुने, बच्चे बहुत खुश और उत्साहित थे। साथ में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी बच्चों के साथ भ्रमण करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। उनके लिए जलपान और लंच पैकेट की व्यवस्था की गई थी। उसके बाद बच्चों ने बरेका स्थिति सूर्य सरोवर और रेलवे इंजन को देखा। खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह के साथ एआरपी व बच्चों के स्कूलों के सभी प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक उपस्थित रहे। बच्चों को पुनः वापस सावधानी पूर्वक बीआरसी डोभी जौनपुर पर उनके शिक्षकों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!