केराकत (जौनपुर)।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर अध्यक्ष आज़ाद कुरैशी और विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में कोतवाली गेट से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया और महामहिम राज्यपाल को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार हुसैन अहमद को सौंपा।
मार्च के दौरान सपाइयों ने “हमारी मांगे पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो” जैसे जोरदार नारे लगाए। ज्ञापन में प्रमुख रूप से क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही, जले ट्रांसफार्मरों को समय पर न बदले जाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी और साफ-सफाई की बदहाल स्थिति, प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात में असंतुलन और बढ़ते अपराध जैसे मुद्दों को उठाया गया।
इस अवसर पर नीरज पहलवान ने कहा कि डबल इंजन सरकार के बड़े-बड़े वादे ज़मीन पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। अगर शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो समाजवादी पार्टी को जनआंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष पंधारी यादव, पुनीत यादव, जय सिंह, भोला वर्मा, जगपत यादव, गुड्डू यादव, डॉ. हरिराम, भानु प्रताप, अखिलेश सरोज, धीरज पाल, राधेश्याम नाविक, एजाज अहमद, आरती महाजन, अशोक महाजन समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।