भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर

Share

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय ज्ञानपुर में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। भदोही सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बाबा साहेब के मूर्ती पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा की, बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे।
जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हुं बाबासाहेब के मिशन को पूरा करने के लिए और विभेदों को मिटाकर समतामूलक समाज के निर्माण के लिए विभाजनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ हम सब एक हों।

इस कार्यक्रम में जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति, श्यामला सरोज, कल्लन यादव, संतोष यादव, केशनारायण यादव, लालचन्द बिंद, शलाऊद्दीन अंसारी, सरिता बिंद, उमाशंकर पटेल, महेन्द्र गोड, काशीनाथ पाल, भीम कनौजिया, छबिनाथ यादव, इमरान खान, रमाकान्त प्रजापति, सुभाष यादव, जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू आदि मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!