बीच का रास्ता निकालने के बजाए लोनिवि ने भारी वाहनों के आवागमन वर्जित का लगाया बोर्ड
“रिपोर्ट – मोहम्मद अरशद”/पूर्वांचल लाइफ
जौनपुर। अंग्रेजो के जमाने में बना जौनपुर-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर केराकत तहसील क्षेत्र के औरी गांव के समीप टाईनाला पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था का चयन किए लोक निर्माण विभाग ने बड़े वाहनों के लिए आवागमन पूरी तरह से बाधित कर परेशानी बड़ा दी है। बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिए जाने से सर्वाधिक परेशानी मालवाहक वाहनों के अलावा सवारी बसों को उठाना पड़ रहा है। बताते चलें के पिछले दो वर्षों से टाईनाला पुल के जर्जर, क्षतिग्रस्त होने कि बात कहते हुए छोटे वाहनों को छोड़कर बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। उनके समीप दोनों तरफ लोहे के बड़े-बड़े घाटा लगा दिए जाने से छोटे वाहनों को भी आवागमन में काफी परेशानी होने लगी खासकर बाहर से आने वाले वाहन चालक उनको खासी परेशानी होती है।जिसके बाद दुर्घटनाओं को बाढ़ सी लग गई हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में आक्रोश को बढ़ता देख लोहे के पिलर को हटा दिया और बड़े वाहनों के वर्जित का बोर्ड लगा दिया गया। बड़े वाहनों का आवागमन रोके जाने से आसपास के इलाके में आने जाने वाली मालवाहक वाहन ट्रांसपोर्ट के वाहनों सहित सर्वाधिक परेशानी वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर के बीच चलने वाले सवारी बसों को हो रही है। मजे की बात है कि स्थानीय लोगों ने कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुल के मरम्मत तथा वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर आवागमन सुचारु रुप से चालू की जाने की मांग की थी, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण जनआवाज को दबाकर चुप्पी साध ली। जिसका असर यह रहा है कि क्षेत्रीय जनता सहित आस-पास के लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
__इनसेट__
बड़े वाहनों के आवागमन बाधित होने से आमजनमानस परेशान:रितेश सिंह
समाजसेवी रीतेश सिंह कहते हैं कि संबंधित विभाग की लचर नीतियों का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। टाईनाला पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन बाधित कर दिए जाने से लोगों को जो परेशानी हो रही है उसकी व्यथा को वही समझ सकते हैं। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने पुल के दोनों ओर लोहे के पिलर लगाकर पुल पर आवागमन बाधित कर बड़े वाहनों के वर्जित का बोर्ड लगा दिया गया। देखा जाए तो यह बोर्ड खुज्झी मोड़, केराकत बाजार से पहले लगना चाहिए था, लेकिन ऐसा न कर विभाग ख़ुद लोगों को परेशान करने का कार्य कर रहा है।
__इनसेट__
बड़े वाहनों का आवागमन चालू कराकर ईधन के अपव्यय को रोका जा सके:किसान नेता
किसान नेता अजीत सिंह कहते हैं कि जब तक जर्जर पुल के स्थान पर दूसरे पुल का निर्माण नहीं कराया जाता है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर बड़े वाहनों का आवागमन चालू कराना चाहिए, ताकि समय और ईधन के अपव्यय को रोका जा सके। लेकिन ऐसा न कर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने बोर्ड लगाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है।