पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के बडा़गांव स्थित कसाई मोहल्ले में क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान के नेतृत्व में सर्किल के कई थानों की पुलिस ने छापेमारी की, जिससे पूरे गांव में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस के मुताबिक रुटीन कार्रवाई के तहत जांच की गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बडा़गांव में स्थानीय कोतवाली के अलावा खुटहन व सरपतहां थाने की पुलिस ने क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चैहान के नेतृत्व में छापेमारी की। कसाई बस्ती में हुई इस कार्रवाई में दर्जनभर से ज्यादा मांस काटने वाले घरों और उनके अहाते, बाड़े की पुलिस ने जांच की। फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। घंटेभर चली जांच पड़ताल के बाद कसाई बिरादरी के लोगों को पुलिस दिशा-निर्देश देकर लौट गई।
मामले में क्षेत्राधिकारी श्री चैहान ने बताया कि शासन के मंशानुसार रुटीन जांच में टीम पहुंची थी। किसी प्रकार का कोई अवैध क्रियाकलाप नहीं मिला।