पूर्वांचल लाइफ/संतोष विश्वकर्मा
जलालपुर, जौनपुर। विश्व एड्स दिवस पर आर0डी0एस0 ग्रुप ऑफ कॉलेजेस भाऊपुर के फार्मेसी व नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने लोगों को विशेष तौर पर बीमारी के संबंध में बताते हुए इससे बचने के टिप्स दिए। इसी कड़ी में आर0डी0एस0 ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के फार्मेसी व नर्सिंग विभाग के तत्वावधान में सुबह जागरूकता रैली निकाली गई। ड्रेस में रेड रिबन लगाए, हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए बड़ी संख्या में छात्र छात्राये शामिल हुए। रैली का आयोजन पराऊगंज बाजार से शुरू होकर कनुवानी गेट पेट्रोल पंप से होते हुए रैली वापस पराऊगंज थाना पर पहुंचकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर फार्मेसी के विभागाध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य, नर्सिंग के विभागाध्यक्ष रविकेश शाक्य जी, शरद सरोज, अतुल मिश्रा, अभिषेक मिश्र, योगेश्वर शर्मा एवं शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टाफ व छात्र छात्रए शामिल हुए
[11/30, 4:47 PM] Dhananjai Rai भदोही पत्रकार: विन्ध्याचल मण्डल ने विभिन्न बीज भंडार केद्रों का किया औचक निरीक्षण
किसानों से संवाद कर उर्वरक की उपलब्धता व दाम की ली जानकारी
धनंजय राय ब्यूरो/ पूर्वांचल लाईफ
भदोही।
विन्ध्याचल मण्डलायुक्त के निर्देश के क्रम में अशोक उपाध्याय, संयुक्त कृषि निदेशक विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर द्वारा जनपद भदोही का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एग्रीजंक्शन सेवा केन्द्र मुख्यालय रोड लखनो, का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 1.5 एमटी एन०पी०के०, 0.05 एमटी एम०ओ०पी० एवं 0.135 एमटी यूरिया पायी गयी, परन्तु इनका रख-रखाव मानक के अनुरूप न होने के कारण भौतिक रूप से पॉस मशीन से मिलान सम्भव नहीं हो सका।
इसी प्रकार मौर्या बीज भण्डार, ज्ञानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर बिक्रेता द्वारा लाईसेंस एवं कैशमेमों नहीं दिखाने के कारण रसायन की बिकी प्रतिबंधित कर दिया गया। संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा जिला कृषि अधिकारी/जिला कृषि रक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों दुकानों की जाँच कर जॉच रिपोर्ट 03 दिन के अन्दर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। मौर्या बीज भण्डार इन्दिरा मिल का निरीक्षण किया गया। बिक्रेता के पास वर्तमान में कोई रसायन उपलब्ध नहीं है। न्यू मौर्या बीज भण्डार मुख्यालय रोड ज्ञानपुर, का निरीक्षण किया गया। मौके पर निर्देशित किया गया कि स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य अभिलेख अद्यतन रखें।
संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा मौके पर उपस्थित कृषक शिवजगी देवाईतपुर, कल्लन शुक्ला, दिवाकर शुक्ला लखनों, रमाशंकर गहलैया, गुलाबधर सरपतहाँ एवं सुरेश कुमार यादव चककलूती से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि उर्वरक सही दाम पर मिल रहा है। संयुक्त कृषि निदेशक के औचक निरीक्षण से जनपद के उर्वरक, बीज एवं रसायन बिक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन किसान कल्याण केन्द्र घरांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप कृषि निदेशक डॉ अश्वनी सिंह को निर्देशित किया गया कि अपनी देख-रेख में संबंधित कार्यदायी संस्था से निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण करायें।