जौनपुर जिले में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में किया परिवर्तन। जानिए किसे किस थाने की सौपी गई कमान। अशेषनाथ सिंह साइबर निरीक्षक केराकत से प्रभारी निरीक्षक बदलापुर हुए, संजय वर्मा लाइन बाजार थाने से मुगराबादशाहपुर थाना प्रभारी हुए, किशोर कुमार चौबे जफराबाद थाने से लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक हुए तो वही सुरेन्द्र नाथ सिंह मछली शहर थाना से प्रभारी निरीक्षक जफराबाद बनाए गए, विनय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक गौरा बादशाहपुर थाना से मानीट्रिंग सेल तो त्रिवेणी सिंह मुंगरा बादशाहपुर थाना से खेतासराय थाना प्रभारी निरीक्षक बनाए गए, चंदन कुमार राय को गौरा बादशाहपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई, तो संतोष पाठक को बदलापुर थाना से बरसठी थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया, पुलिस लाइन से विवेक तिवारी को स्वाट टीम भेजा गया।
एसपी ने थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया बड़ा बदलाव
