पूर्वांचल लाइफ/राजू श्रीवास्तव
जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के कोहड़ा गांव में अगहन द्विज के दिन मान्यता अनुसार भगवान श्री राम की झांकी निकालते हुए गांव में धनुष जग मेले का आयोजन किया गया। इस मेले की शुरुआत करीब 50 वर्ष पूर्व स्वर्गीय मुनेश्वर नाथ श्रीवास्तव द्वारा किया गया था जिसके क्रम में मुनेश्वर नाथ के परिवार द्वारा कई पीढियां इस परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं। आयोजकों द्वारा भगवान श्री राम की झांकी को पूरे गांव में भ्रमण कराते हुए प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा पर भगवान श्रीराम द्वारा धनुष को तोड़कर मेले की शुरुआत की जाती है मेले का आयोजन राजेश श्रीवास्तव उर्फ कल्लू श्रीवास्तव द्वारा किया जाता है। इस मेले में दूर-दूर से दुकानदार आते हैं और मेले को और भी गति प्रदान करते है। मेले को लेकर पूरे गांव में हर्ष का माहौल देखने को मिला साथ ही साथ शांतिपूर्ण तरीके से मेले का समापन हुआ। मेले के आयोजन में रवि प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रमोद श्रीवास्तव, राजीव रतन श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, प्रांजल श्रीवास्तव पूरब श्रीवास्तव, मानस श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने अपना सहयोग दिया।