पुलिस ने 11 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया चालान

Share

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही जनपद पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी तथा 11 व्यक्तियों को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 समेत कुल 12 अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान किया। थाना दुर्गागंज क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 राजाराम रंजन द्वारा धारा 170, 126, 135 बी0एन0एस0एस0 से संबंधित वारंटी प्रमोद कुमार पुत्र रामराज निवासी भानीपुर थाना दुर्गागंज जनपद भदोही को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया एवं उ0नि0 अरविंद कुमार सिंह द्वारा ग्राम छोटा कठार से 04 नफर व उ0नि0 रामचंद्र सरोज द्वारा ग्राम बौरीबोज से 02 नफर अभियुक्तों का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135बी0एन0एस0एस0 मा0 न्यायालय किया गया। थाना भदोही क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 लवकुश शुक्ला द्वारा ग्राम करियांव से 03 नफर अभियुक्तों का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 मा0 न्यायालय किया गया। थाना चौरी क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 रामसेवक कनौजिया द्वारा ग्राम डोमनपुर से 02 नफर अभियुक्तों का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 मा0 न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!