पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
जफराबाद कस्बे के मछरट्टा के निकट पतंग उड़ा रहे युवकों के चाइनीज मांझे ने रविवार को एक और व्यापारी को घायल कर दिया, जिसके बाद व्यापारी की गर्दन में 13 टांके लगाए गए।जानकारी के अनुसार सुमित सेठ 25 पुत्र राजकुमार सेठ जफराबाद के शेखवाड़ा मोहल्ले में अपने घर मे ही दुकान चलाते है, बाइक से दुकान का सामान लेकर शहर से घर की ओर जा रहे थे। जब वह मछरट्टा पर पहुंचे ही थे कि चाइनीज मांझा की चपेट में आने से वह घायल हो गये। परिजनों ने उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उन्हें 13 टांके लगाये गए हैं। बता दे कि आये दिन चाइनीज़ मांझा की चपेट में कोई ना कोई घायल हो रहा है जिसके लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर का प्रतिनिधिमण्डल व जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में जिले के उच्चाधिकारियों को पत्रक सौंपकर चाइनीज़ मांझा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन उसके बावजूद आज तक कार्यवाही तो दूर की बात है आये दिन चाइनीज़ मांझा के शिकार होकर घायल हो रहे हैं आमजनमानस।