हम बंदर की संतान नहीं हैं – प्रो अखिलेश्वर शुक्ला

Share

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन की द्वितीय पाली में हुए बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि आरएसकेडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो अखिलेश्वर शुक्ला थे और विशिष्ट अतिथि डॉ जे पी सिंह और डॉ संतोष पांडेय थे। प्रो० अखिलेश्वर शुक्ला ने युवाओं को जागरूक करने का आवाहन किया और बताया कि हम बंदर की संतान नहीं हैं बल्कि हम ऋषिओं मुनियों की संतान हैं। वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की कमिओं को उजागर करते हुए स्वयं सेवकों में ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की खोज 15वीं सदी में यूरोपियन देशों ने नहीं किया बल्कि भारत सदियों से एक संवृद्ध संस्कृति है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभासपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं भौतिक विज्ञानी डॉ० जे०पी० सिंह ने अनेक उत्प्रेरक उदाहरणों द्वारा स्वयंसेवको में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया और पूरे कार्यक्रम को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कोर कमेटी के माननीय सदस्य डॉ० संतोष कुमार पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर एन एस एस के बारे में अपने अनुभव और ज्ञान साझा किये और स्वयंसेवकों को देश और समाज सेवा को समर्पित होने के लिए उत्प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बाल मुकुंद सेठ ने कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा अन्य विशिष्ट जनों का स्वागत किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आशारानी ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सातों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आशा रानी, डॉ० बालमुकुंद सेठ, डॉ० प्रशांत त्रिवेदी, डॉ० विजयलक्ष्मी, डॉ० विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ० अनुराग चौधरी और डॉ० राजेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा कर्मचारीगण विक्रम सिंह, सुरेश कुमार तिवारी, ओमप्रकाश पाल तथा अजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रशांत त्रिवेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!