इंडियन आयल द्वारा कराया गया कुकिंग कंपटीशन

Share

पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल

आजमगढ़ मेहनगर के कन्हरिया स्थित माता राधिका देवी इंटर कॉलेज में इंडियन ऑयल द्वारा कुकिंग कंपटीशन कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कैलाश यादव थे। कंपटीशन के बाद इंडियन ऑयल के फल ऑफिसर प्रिंस प्रभात ने सेफ्टी क्लिनिक करते हुए सुरक्षा संबंधित जानकारियां भी दी। प्रतिभा करने वाली बच्चियों को प्रिंस प्रभात ने पुरस्कार वितरित किया। जहां कुकिंग को लेकर बच्चियों में उत्साह था। वही उनके द्वारा बनाए गए पकवानों की प्रशंसा भी की गई। कार्यक्रम का संचालन अनुज गैस एजेंसी के संचालक प्रदीप सिंह ने किया। मौके पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राम अवध यादव, समाज सेवी राहुल सिंह समाजसेवी मजीद खान, पंकज सिंह कमरिया, अनुज कुमार सिंह
सभासद मोहम्मद इरफान, सभासद संतोष यादव, प्रदीप मौर्या आकाश, अलका, सुनीता, प्रतिभा करने वाली बच्चियों हिमांशी, शिवांगी, राजनंदनी, अनन्या, अर्पिता, श्रेया पांडे, निधि यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!