चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी के हाथों ट्रैक सूट पाकर खिले सफाई कर्मचारियों के चेहरे

Share

समस्त कर्मचारियों को सम्मानित करना मेरे लिए गर्व की बात: चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल

पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर

जौनपुर। नगर पंचायत केराकत की चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी सना सगीर नें समस्त सफाई कर्मचारियों को नगर पंचायत केराकत के मीटिंग हाल में उत्साह वर्धन करनें हेतु माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और ठण्ड को ध्यान में रखते हुए ट्रैक सूट वितरित किया गया। उक्त अवसर पर चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल नें कहा कि कर्मचारियों के उत्साह वर्धन में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करनें वाले कर्मचारियों को इसी तरह सम्मानित किया जाएगा। मेरे लिये सौभाग्य कि बात है कि मैं अपने नगर पंचायत केराकत के सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित की हूं। इन्हीं सफाई कर्मचारियों की लगन और मेहनत से मेरा केराकत नगर साफ सफाई के मामले में सर्वोपरि है। चेयरमैन ने कहा कि कभी भी नगर पंचायत केराकत के समस्त कर्मचारियों को सम्मानित करने का काम नहीं किया गया था। जो पहली बार मेरे द्वारा किया गया है। आगे भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन पति प्रतिनिधि एवं युवा नेता कृष्णा जायसवाल गोलू ने कहा कि केराकत नगर पंचायत में चेयरमैन साहेबा द्वारा नगर में ट्यूबवेल, ट्राली रिक्शा, पेयजल हेतु वाटर टैंकर, मीटिंग हाल का सुन्दरी करण, ग्राम हुरहुरी के एम0 आर0 एफ0 सेन्टर में निर्माण कार्य, नगर में पेयजल पाईप लाईन का विस्तार, वाटर कूलर लगवानें का कार्य, केराकत नगर के प्रमुख स्थानों पर दर्जनों स्ट्रीट लाईट लगवानें का कार्य, पेयजल समस्या निवारण हेतु इण्डिया मार्का हैंडपंप मरम्मत सामाग्री, पेयजल विस्तार पाईप लाईन का कार्य, नाली, इण्टर लाकिंग सड़क का निर्माण कार्य, वर्षों से विवादित मामलों को समाप्त कराते हुए इण्टर लाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य, सहित आदि बहुत से अनगिनत रिकॉर्ड विकास कार्य कराए गए हैं। और अभी भी नगर में विकास कार्य प्रारंभ है। इस अवसर पर सभासद फिरोज खाॅंन, लिपिक अजय कुमार निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर, अमित कुमार साहनी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!