बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज का शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान कायम: रमेश सिंह

Share

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने बिखेरा जलवा

विधायक रमेश सिंह ने किया शिक्षण कक्ष का लोकार्पण

पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर का वार्षिकोत्सव समारोह अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से जलवा बिखेर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया। विधायक ने अपनी निधि से बनवाए गए एक शिक्षण कक्ष का लोकार्पण किया। बच्चों ने शिव तांडव, एकल व समूह नृत्य, डांडिया, एकांकी, कव्वाली आदि की प्रस्तुति दी जिससे दर्शक मंत्र मुग्ध हो उठे।

विधायक ने कहा कि इस विद्यालय की उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था, प्रबंधन तंत्र और शिक्षकों के समर्पण ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना कीर्तिमान हमेशा कायम रखा। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव का उत्कृष्ट प्रदर्शन ही छात्र-छात्राओं और विद्यालय की संपूर्ण उपलब्धियों का एक वर्ष का प्रतिफल है। इसी से प्रदर्शित होता है कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा में कितना विकास हुआ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें सनातन धर्म पर आधारित शिक्षा पर बल देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन परंपरा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा ही हम अपने धर्म, संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित एवं सुरक्षित रख सकते हैं। गुरुजी ने विद्यालय में इण्टरलाकिंग की घोषणा करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रबंधक सुरेश पांडेय ने अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए उचित एवं सकारात्मक माहौल प्रदान किया जा रहा है। अध्यक्षता अशोक पांडेय व संचालन दीपक दीक्षित ने किया। आभार प्रधानाचार्य संतोष कुमार पांडेय व रणविजय सिंह ने व्यक्त किया। मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष हृदय नारायण शुक्ला, तारा प्रणय तिवारी, दुष्यंत मिश्रा, बेचन सिंह, डॉ. रणंजय सिंह, सुरेश चंद्र मिश्रा आदि लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!