पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज पुलिस कस्टडी से किशोरी के गायब होने व आरोपित युवक को छोड़े जाने का मामला तूल पकड़ा तो उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित करके बिहार रवाना हुई। शुक्रवार की रात पुलिस ने नाबालिक लड़की को बरामद करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। बुधवार की रात आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थानान्तर्गत एक गांव निवासी एक दिव्यांग व्यक्ति लोगों की सहायता से उसकी नाबालिक लड़की और बिहार के रहने वाले युवक समेत दो अन्य के साथ बहला फुसला कर अपने साथ ले जा रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की व दो अन्य लोगों को अपने साथ कोतवाली ले गई। जहां रात में नाबालिक लड़की नाटकीय ढंग से कोतवाली से गायब हो गई। आरोपित युवक व उसके दो साथी को पुलिस ने छोड़ दिया दिया था। गुरुवार की सुबह नाबालिक लड़की का पिता कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने बताया कि रात में ही सब को छोड़ दिया गया था। पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा तो उच्चाधिकारी मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर बिहार रवाना किया।शुक्रवार की रात पुलिस ने बिहार से लड़की बरामद करते हुए आरोपित युवक सुजीत पुत्र रमाकांत निवासी रसूलपुर वैशाली बिहार को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।